बस्ती में शीतलहर के चलते स्कूल समय बदलने की मांग:शिक्षकों ने जिलाधिकारी व बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

4
Advertisement

बस्ती में भीषण शीतलहर के मद्देनजर विद्यालयों का समय बदलने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार तिवारी को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने बच्चों के स्वास्थ्य और बढ़ती दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए स्कूल का समय सुबह 10 बजे से करने की अपील की। संघ के जिला अध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया कि घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण छोटे बच्चों को स्कूल आने में काफी परेशानी हो रही है। शिक्षकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उदय शंकर शुक्ल ने बताया कि वर्तमान मौसम में दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है, जिससे छात्रों और शिक्षकों दोनों की सुरक्षा को खतरा है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए विद्यालय का समय सुबह 10 बजे से निर्धारित किया जाना चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष इंद्र सेन मिश्रा, रीता शुक्ला, राहुल उपाध्याय, राजकांत वर्मा, संजय मौर्य, विवेकानंद और अभिषेक जायसवाल सहित कई अन्य पदाधिकारी व शिक्षक शामिल रहे।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज में पॉक्सो एक्ट का वांछित गिरफ्तार: पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय भेजा - Ekma(Nautanwa) News
Advertisement