इटवा में आरएसएस ने 'प्रहार दिवस' मनाया:स्वयंसेवकों ने शारीरिक दक्षता के लिए दंड प्रहार का प्रदर्शन किया

6
Advertisement

सिद्धार्थनगर के इटवा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा मंगलवार शाम ‘प्रहार दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने अपनी शारीरिक क्षमता और अनुशासन का प्रदर्शन करते हुए दंड प्रहार का अभ्यास किया। नगर की श्री हनुमान शाखा पर आयोजित कार्यक्रम खंड संचालक राकेश जी के निर्देशों पर संपन्न हुआ। खंड कार्यवाह श्यामलाल जी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने दंड प्रहार का प्रदर्शन किया। श्यामलाल जी ने बताया कि प्रहार अभ्यास केवल शारीरिक व्यायाम नहीं है, बल्कि यह स्वयंसेवकों में एकाग्रता, साहस और संगठन के प्रति निष्ठा विकसित करने का माध्यम है। इसी क्रम में नगर की माधव शाखा पर भी ‘प्रहार दिवस’ का आयोजन किया गया। नगर संचालक राधेश्याम जी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने दंड के विभिन्न प्रहारों का अभ्यास और प्रदर्शन किया। राधेश्याम जी ने स्वयंसेवकों को प्रहार दिवस के महत्व की जानकारी दी और बताया कि निरंतर अभ्यास से व्यक्ति समाज और राष्ट्र की रक्षा के लिए स्वयं को तैयार कर सकता है। कार्यक्रम के दौरान संघ के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर राहुल जी, मथुरा जी, विजय जी, नंदलाल जी, राजन जी सहित कई स्वयंसेवक मौजूद थे। सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्र की सेवा और रक्षा का संकल्प लिया।
यहां भी पढ़े:  कुर्सहा पंचायत भवन में सुविधाएं सिर्फ कागजों पर: वेबसाइट पर उपलब्ध बताई गईं, मौके पर न बिजली, न उपकरण - Khanpur malloh(Payagpur) News
Advertisement