महराजगंज में विवाहिता का शव दुपट्टे से लटका मिला: गोपालपुर में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू – Brijmanganj(Maharajganj) News

8
Advertisement

बृजमनगंज के ग्राम पंचायत गोपालपुर के टोला शुक्ल कोटिया में मंगलवार सुबह एक विवाहिता का शव उसके कमरे में दुपट्टे से लटकता हुआ मिला। मृतका की पहचान अजहरुद्दीन की पत्नी शबाना के रूप में हुई है। परिजनों ने सुबह देर तक शबाना के कमरे से बाहर न निकलने पर दरवाजा तोड़ा, जिसके बाद शव लटकता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर बृजमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि मृतका शबाना के पति अजहरुद्दीन पुणे में रहते हैं। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का स्पष्ट पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में सड़क हादसे में युवक घायल:जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, परिजनों की तलाश जारी
Advertisement