गोतस्करी का इनामी आरोपी गिरफ्तार:पचपेड़वा पुलिस ने न्यायालय भेजा, तीन अन्य पहले ही जेल

7
Advertisement

पचपेड़वा पुलिस ने गोतस्करी से जुड़े एक इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी भाथर पुल से हुई। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। यह मामला 29 दिसंबर 2024 को तब सामने आया जब प्रार्थी पवन कुमार शुक्ला ने पचपेड़वा थाने में सूचना दी। उन्होंने बताया कि पिछली रात इमिलिया कोडर के पास खेत में रखवाली करते समय तीन लोग दो बैलों को बांधकर पीटते हुए ले जा रहे थे। श्री शुक्ला द्वारा रोके जाने पर एक व्यक्ति भाग गया, जबकि दो को पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों ने अपनी पहचान सुग्रीव प्रजापति और राजकुमार निवासी धौबिलिया, थाना पचपेड़वा, बलरामपुर के रूप में बताई। उन्होंने यह भी बताया कि मौके से भागे हुए व्यक्ति का नाम गुलाम वारिस उर्फ काकू निवासी सिसवा मेला, थाना पचपेड़वा है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे इन बैलों को जंगल के रास्ते नेपाल में बेचने के लिए ले जा रहे थे, क्योंकि वहां उन्हें बेहतर दाम मिलता है। इस सूचना के आधार पर थाना पचपेड़वा में मु0अ0सं0 258/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पहले ही तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें सुग्रीव प्रजापति और राजकुमार को 29 दिसंबर 2024 को, जबकि गुलाम वारिस उर्फ काकू को 2 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया गया था। अब पचपेड़वा पुलिस टीम ने इसी मुकदमे से संबंधित इनामी वांछित अभियुक्त पीताम्बर पुत्र रामलखन निवासी अमरूतहवा डीहवा, थाना गनेशपुर, जनपद कपिलवस्तु, राष्ट्र नेपाल को गिरफ्तार किया है। उसे भाथर पुल से पकड़ा गया और माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में रामलीला का तीन दिवसीय मंचन शुरू:शिव मंदिर पर ग्राम प्रधान सुधीर सिंह संयोजक
Advertisement