महादेवा विधानसभा में 2 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन:विधायक ने बनगवां में किया लोकार्पण, ग्रामीणों को मिली राहत

6
Advertisement

महादेवा विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के तहत विधायक दूधराम ने ग्राम बनगवां में एक नई सड़क का उद्घाटन किया। यह लगभग 2 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क रामपुर संपर्क मार्ग को गोपालपुर संपर्क मार्ग से जोड़ती है। इसका निर्माण विधायक निधि से किया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। उन्होंने विधायक दूधराम का स्वागत किया और सड़क निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग के बनने से आवागमन सुगम हो गया है। पहले बरसात के दिनों में इस रास्ते पर चलना कठिन होता था, जिससे अब ग्रामीणों को राहत मिलेगी। विधायक दूधराम ने अपने संबोधन में कहा कि महादेवा विधानसभा का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने मूलभूत सुविधाओं जैसे सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य को हर गांव तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। विधायक ने बताया कि यह सड़क किसानों, छात्रों, व्यापारियों और आम ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचाएगी। इससे खेतों से उपज बाजार तक ले जाने, बच्चों को स्कूल आने-जाने और आपात स्थिति में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में सुविधा होगी। इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान राम यज्ञ चौधरी, रमेश, अजय चौधरी, विजय कुमार, संजय कुमार सहित कई गणमान्य ग्रामीण और क्षेत्रवासी मौजूद रहे। ग्राम प्रधान राम यज्ञ चौधरी ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक निधि से निर्मित यह सड़क ग्राम बनगवां और आसपास के गांवों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उद्घाटन के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को क्षेत्र की अन्य समस्याओं से भी अवगत कराया। विधायक ने उनके शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने विश्वास व्यक्त किया कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।

यहां भी पढ़े:  महसी में एक रात में तीन घरों में चोरी: दीवार काटकर नकदी और लाखों के जेवर उड़ाए गए - Mahsi News
Advertisement