सीएचसी में 61 गर्भवती महिलाओं की जांच हुई:बेवा में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगा शिविर

5
Advertisement

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा में मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत लगाया गया था। शिविर में महिला चिकित्सक डॉ. रेखा सिन्हा के नेतृत्व में एक चिकित्सा टीम ने गर्भवती महिलाओं की जांच की और उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। जांच के दौरान, 09 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान की गई। इन महिलाओं में खून की कमी पाई गई, जिसके संभावित कारणों में उच्च रक्तचाप और भ्रूण की गलत स्थिति शामिल हैं। डॉ. रेखा सिन्हा ने बताया कि गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में ही उच्च जोखिम वाले लक्षणों की पहचान करना महत्वपूर्ण है। शिविर में आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियां तथा अल्बेंडाजोल जैसी आवश्यक दवाएं भी वितरित की गईं। डॉ. सिन्हा ने जांच के बाद सभी महिलाओं को व्यक्तिगत परामर्श भी प्रदान किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की रीता गौतम, स्टाफ नर्स राधा, रजनी सिंह, शारदा, बंदना, सुनीता, रीता दिवाकर और संगीता देवी सहित सितारा देवी उपस्थित रहीं।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में क्षेत्राधिकारी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की:थाना ललिया में विवेचकों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए
Advertisement