मधवापुर में जरूरतमंदों को मिले निःशुल्क कंबल:गरीब कल्याण संस्था ने ठंड में दी बड़ी राहत

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मधवापुर में गरीब कल्याण संस्था द्वारा निःशुल्क कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाजसेवी रामअनुज यादव के सौजन्य से हुए इस आयोजन में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कड़ाके की ठंड के बीच इस पहल से क्षेत्र के बुजुर्गों, महिलाओं और जरूरतमंद परिवारों को काफी राहत मिली। स्थानीय लोगों ने इस सामाजिक प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल यादव (जो वार्ड नंबर 10 से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी भी हैं) ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की मदद करना ही सच्ची सेवा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि गरीब कल्याण संस्था भविष्य में भी ऐसे जन कल्याणकारी कार्य जारी रखेगी। कार्यक्रम में पप्पू चौहान, संजय यादव, राज यादव, मनोज यादव, फूलचंद प्रजापति, मंजू देवी बजरंगी, राहुल चौहान और शिवम यादव सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों और सहयोगियों के योगदान को सराहनीय बताया गया, जिनके सामूहिक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल हो सका। क्षेत्रवासियों ने इस पहल के लिए संस्था और आयोजकों का धन्यवाद व्यक्त किया।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में ट्रैक्टर से कुचलकर डेढ़ वर्षीय मासूम की मौत:आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर में लगाई आग
Advertisement