बस्ती। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र स्थित पैड़ाधाम के बाबा गोविंद महाराज की सफारी गाड़ी सोमवार देर रात अज्ञात व्यक्तियों ने फूंक दी। घटना की जानकारी मिलते ही बाबा के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। समर्थक बाबा के साथ बड़ी संख्या में एसपी ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए। वे दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी काफी देर तक हंगामा करते रहे। समर्थकों का आरोप था कि बाबा की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को प्रशासन ने हटा दिया था, जिसके परिणामस्वरूप यह घटना हुई। उन्होंने भविष्य में किसी भी अनहोनी की आशंका जताते हुए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। बाद में पुलिस के समझाने पर वे शांत हुए। इस मामले पर सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 4:30 बजे आगजनी की सूचना मिली थी। तत्काल पुलिस टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस साक्ष्य एकत्र कर रही है और तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। बाबा की सुरक्षा के लिए घटनास्थल पर पुलिस पिकेट की व्यवस्था की जा रही है।









































