शोहरतगढ़ में डीएम ने नहरों का निरीक्षण किया:रबी सिंचाई के लिए सफाई पर सख्त, दिए आवश्यक निर्देश

7
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले में रबी फसलों की सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार शाम शोहरतगढ़ क्षेत्र की प्रमुख नहरों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने ड्रेनेज खण्ड के अंतर्गत आने वाली चिल्हिया-रजवाहा, धुसुरी माइनर, कटया माइनर और भावपुर माइनर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नहरों में सिल्ट हटाने और सफाई का कार्य चल रहा था। जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता और गति का बारीकी से अवलोकन किया, जिसे संतोषजनक पाया गया। उन्होंने कहा कि नहरों की समय पर सफाई और मरम्मत से किसानों को रबी फसल की सिंचाई में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने जमींदारी नहर प्रणाली के अंतर्गत बजहा सागर और मझौली सागर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इन जलाशयों में जल भंडारण की स्थिति, नहरों की क्षमता और पानी के निर्गमन बिंदुओं की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि रबी फसल के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार नहरों में पानी का संचालन सुनिश्चित किया जाए। इसका उद्देश्य सभी क्षेत्रों के किसानों को समान रूप से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना है। उन्होंने मौके पर उपस्थित अभियंताओं को कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने नहरों की नियमित निगरानी करने और किसी भी अवरोध या तकनीकी समस्या का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए और उनका समय रहते निस्तारण किया जाए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता, ड्रेनेज खण्ड, कृपा शंकर भारती सहित सिंचाई विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  एसडीएम फरेंदा ने बृजमनगंज नगर पंचायत का निरीक्षण किया: रैन बसेरा और वेंडिंग जोन की समस्याओं पर अधिकारियों से चर्चा - Pharenda News
Advertisement