महसी के बेहटाभया में शिवलिंग खंडित: दो मुस्लिम महिलाएं गिरफ्तार, शिवमन्दिर की भूमि पर कब्जे का प्रयास – Mahsi News

7
Advertisement

बहराइच जिले की महसी तहसील के राम गांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहटाभया के गड़रियनपुरवा में शिवलिंग खंडित करने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, विकास खंड तजवापुर की ग्राम पंचायत बेहटाभया के मजरा गड़रियनपुरवा में केदारीलाल के आवास के पास स्थित शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को बीती रात खंडित किया गया। आरोप है कि सकरुन पत्नी ढोंढ और जनमतुल पुत्री ढोंढ़े नामक महिलाओं ने इस घटना को अंजाम दिया। मंदिर की भूमि को लेकर विवाद में वारदात की आशंका सूचना मिलने पर राम गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी गुरुसेन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि शिवलिंग के समीप रह रहे साकरुन आदि का शिव मंदिर की भूमि को लेकर विवाद था। यह पहला मौका नहीं है जब तजवापुर विकासखंड क्षेत्र में सनातन धर्म से जुड़े प्रतीकों को खंडित किया गया है। बीते वर्ष मई माह में इसी विकासखंड के ग्राम पंचायत खसहा मोहम्मदपुर स्थित मां बागेश्वरी शक्तिपीठ में हनुमान, दुर्गा, शिवलिंग, गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमाओं को अराजक तत्वों ने खंडित कर कुएं में फेंक दिया था। उस समय क्षेत्र में भारी तनाव फैल गया था और लगभग दो सप्ताह तक पीएसी बल तैनात रहा था। इलाके में आक्रोश ठीक एक वर्ष पूर्व, 13 अक्टूबर को महसी तहसील के कस्बा महाराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई थी। यह घटना राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बनी थी। अब एक बार फिर शिव मंदिर में घुसकर रात के अंधेरे में शिवलिंग खंडित करने की इस घटना से क्षेत्र में नए सिरे से तनाव पैदा होने की आशंका है। खुफिया एजेंसियों और सक्षम अधिकारियों को इस स्थिति पर समय रहते ध्यान देना चाहिए ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में कार-बस की टक्कर में गर्भवती महिला की मौत: कोहरे से विजिबिलिटी शून्य; जेसीबी के हटाए गए वाहन; दो अन्य घायल - Nautanwa(Nautanwa) News
Advertisement