बहराइच डीएम अक्षय त्रिपाठी ने चीनी मिल का उद्घाटन किया: नानपारा की श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल में पेराई सत्र 2025-26 शुरू – Balha(Bahraich) News

4
Advertisement

बहराइच के जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने नानपारा स्थित श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र 2025-26 का उद्घाटन किया। यह शुभारंभ सोमवार, 17 नवंबर 2025 को वैदिक मंत्रोच्चार और हवन पूजन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गौड़, अपना दल (एस) के विधायक रामनिवास वर्मा, उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालीसा जौहरी और चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक एम. कैथल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जिलाधिकारी त्रिपाठी और उपजिलाधिकारी नानपारा ने मिलकर पेराई सत्र का विधिवत शुभारंभ किया। जिलाधिकारी ने फीता काटकर एक बैलगाड़ी और एक ट्रैक्टर की खरीद प्रक्रिया का भी उद्घाटन किया। इस दौरान बैलगाड़ी के किसान और ट्रैक्टर के चालक का पूजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में चीनी मिल के अधिकारी, कर्मचारी और अन्य नागरिक भी शामिल हुए। पेराई सत्र के शुरू होने से क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों को समय पर भुगतान और बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है। समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने किसानों के हितों को प्राथमिकता देने और समर्पित भाव से कार्य करने का आश्वासन दिया।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में मिशन शक्ति अभियान:10 स्थानों पर 1100 महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान के प्रति किया जागरूक
Advertisement