भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा संपन्न:आईकेएस इंटर कॉलेज में नकल विहीन आयोजन

5
Advertisement

आईकेएस इंटर कॉलेज में गायत्री शक्तिपीठ शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सुसंगठित और नकल विहीन ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के संचालन के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से एक परीक्षक मंडल आया, जिसमें राहुल कुमार और साक्षी राजपूत शामिल थे। परीक्षा में शामिल छात्रों ने बताया कि यह आयोजन पूरी तरह नकल विहीन रहा। उन्होंने यह भी कहा कि यह परीक्षा उन्हें भारतीय संस्कृति के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह परीक्षा छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उन्हें भारतीय संस्कृति का भी ज्ञान कराती है। इससे छात्रों में नैतिक और बौद्धिक विकास होता है।
यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में हेल्पलाइन नंबरों से कराया अवगत:मिशन शक्ति के तहत लगी चौपाल, सरकारी योजनाओं के बारे में बताया
Advertisement