इटवा में मीना मंच प्रशिक्षण शुरू:बीआरसी सभागार में शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला

3
Advertisement

इटवा ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) सभागार में सोमवार को शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए मीना मंच का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण के पहले दिन बालिका सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया गया, जिसका उद्देश्य जूनियर और कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को सशक्त बनाना है। यह प्रशिक्षण ‘स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी’ के अंतर्गत मीना मंच के सशक्तिकरण, नेतृत्व क्षमता प्रदान करने और सेल्फ एस्टीम के क्रियान्वयन पर केंद्रित है। प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों के साथ मीना मंच के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की, जिसमें बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना मुख्य लक्ष्य है। प्रशिक्षक पशुपति नाथ दुबे और आशुतोष तिवारी ने प्रतिभागियों को मीना मंच के महत्व और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। यह कार्यशाला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पत्रांक ‘समग्र शिक्षा/अनुपालन में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी’ के तहत आयोजित की जा रही है। इस दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 17 नवंबर 2025 से 18 नवंबर 2025 तक किया जाना है। प्रतिभागियों को दोनों तिथियों में प्रातः 09:30 बजे उपस्थित होकर कार्यशाला में भाग लेना अनिवार्य है। प्रशिक्षण में ओंकार नाथ साहनी, बसंतु, चंद्र मणि त्रिपाठी, अशोक भारती, मो. इसराईल, मो. इरशाद, पंकज यादव, नंद किशोर, आफताब आलम, टीना देवी, फुरकाना आबिदी, मो. हलीम सहित कई अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  गायघाट में कूड़े का ढेर:दुकान के पास सफाईकर्मी नहीं दे रहे ध्यान
Advertisement