श्रावस्ती में जमीन दिलाने के नाम पर 2 लाख 15 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगा है। सोनवा थाना क्षेत्र के नातिरगंज निवासी अनवर अली ने हरदत्त नगर गिरंट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें न तो जमीन मिली और न ही उनके पैसे वापस किए गए। अनवर अली के अनुसार, उन्होंने लगभग डेढ़ साल पहले हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के इटाहिया गांव के एक व्यक्ति को जमीन खरीदने के लिए कुल 2 लाख 15 हजार रुपये दिए थे। उनका कहना है कि कई बार प्रयास करने के बावजूद उन्हें न तो जमीन मिली और न ही उनकी रकम लौटाई गई। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने पहले भी हरदत्त नगर गिरंट थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। अब उन्होंने एक बार फिर थाने में प्रार्थना पत्र देकर मामले की गहन जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर हरदत्त नगर गिरंट थाना अध्यक्ष महिमा नाथ उपाध्याय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि शिकायत का गंभीरता से संज्ञान लिया गया है और पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित अनवर अली ने पुलिस प्रशासन से जल्द न्याय मिलने की उम्मीद जताई है।









































