गंगापुर हसुलिया मार्ग पर झाड़ियों की सफाई शुरू: जंगली जानवरों के हमले के खतरे को देखते हुए लिया गया फैसला – Mihinpurwa(Bahraich) News

2
Advertisement

गंगापुर हसुलिया मार्ग पर सड़क किनारे फैली झाड़ियों की सफाई का कार्य शुरू हो गया है। यह मार्ग मिहिपूरवा ब्लॉक के कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज में स्थित है। इन झाड़ियों के कारण राहगीरों और स्कूली छात्रों पर जंगली जानवरों के हमले का खतरा बना रहता था। सड़क किनारे अत्यधिक झाड़ियां फैल जाने से जंगली जानवर अक्सर सड़क पर आ जाते थे और राहगीरों को निशाना बनाते थे। विशेष रूप से स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए यह रास्ता असुरक्षित हो गया था, जिससे उनके अभिभावक चिंतित थे। स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी। शिकायत के बाद वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन लगाकर झाड़ियों की साफ-सफाई का काम शुरू कराया है। इस सफाई अभियान से अब राहगीर जंगली जानवरों के संभावित हमलों से सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। कतर्नियाघाट के डीएफओ सूरज सिंह ने बताया कि यह मार्ग जंगल के बीच से गुजरता है, इसलिए झाड़ियों की सफाई से जानवरों के हमलों का खतरा कम होगा।
यहां भी पढ़े:  छावनी में ट्रक की टक्कर से लकड़ी लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी:नेशनल हाईवे पर बिखरी लकड़ियां, लगा लंबा जाम
Advertisement