डुमरियागंज में ग्राम पंचायतों के पंचायत भवन बंद:ग्रामीणों को नहीं मिल रही सुविधाएं, अधिकारी लापरवाह

5
Advertisement

सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज विकास खंड में बने अधिकांश पंचायत भवन अक्सर बंद रहते हैं। इन भवनों के बंद रहने से ग्रामीणों को सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिवों की लापरवाही के कारण ये भवन बंद रहते हैं। इसके चलते लोगों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र, वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन जैसी सेवाओं के लिए निजी दुकानों पर निर्भर रहना पड़ता है। निजी दुकानदार इन सेवाओं के लिए ग्रामीणों से कई गुना अधिक शुल्क वसूलते हैं। ग्रामीणों को अपने गांव से दूर ब्लॉक कार्यालय जाने में भी श्रम और धन दोनों का नुकसान होता है। फत्तेपुर महतिनिया सहित विकास खंड की अधिकांश ग्राम पंचायतों में यही स्थिति है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि एडीओ पंचायत, बीडीओ और जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) जैसे वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में निरीक्षण के लिए नहीं निकलते, जिससे समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों ने वरिष्ठ अधिकारियों से इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और पंचायत भवनों को नियमित रूप से खुलवाने की मांग की है। इस संबंध में जब जिला पंचायत राज अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उनका मोबाइल फोन नॉट रीचेबल बताया।
यहां भी पढ़े:  भारत-नेपाल सीमा पर 14 करोड़ का थाईलैंड निर्मित गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
Advertisement