बलरामपुर में ज्वेलर्स की दुकान में चोरी:800 ग्राम चांदी, 5 ग्राम सोना गायब; CCTV तोड़े

6
Advertisement

बलरामपुर के हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के परसपुर चौराहे पर एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर बड़ी मात्रा में चांदी के आभूषण चुरा लिए। यह दुकान महमूदनगर निवासी मनीष सोनी की है। पीड़ित मनीष सोनी ने बताया कि रविवार रात दुकान बंद कर वह घर गए थे। सोमवार सुबह जब वह दुकान पहुंचे, तो शटर का ताला टूटा हुआ मिला। दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। जांच में पता चला कि लगभग 800 ग्राम चांदी और 5 ग्राम सोने के आभूषण गायब हैं। चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया, ताकि उनकी पहचान न हो सके। मनीष सोनी ने घटना की सूचना हरैया सतघरवा थाने में दी और एक प्रार्थना पत्र सौंपा। जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। इस चोरी की वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
यहां भी पढ़े:  मुंडेरवा पुलिस ने छात्राओं को किया जागरूक:साइबर अपराध, महिला सुरक्षा और यातायात नियमों की दी जानकारी
Advertisement