दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर सोमवार को भटपुरवा के पास एक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से दो बाइक आपस में टकरा गईं, जिसमें एक महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब सड़क पर अचानक एक ट्रेलर वाहन आ गया। इसकी चपेट में आने से दोनों बाइक आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से चोटिल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। डायल 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई थी।









































