शक्ति स्मारक संस्थान में मेधावी छात्र सम्मानित:बलरामपुर में पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया सम्मान

2
Advertisement

बलरामपुर के दुल्हिनपुर स्थित शक्ति स्मारक शिक्षण संस्थान में मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। पूर्व सांसद और राष्ट्रीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बृजभूषण शरण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेधा किसी की मोहताज नहीं होती। उन्होंने सफलता के लिए मेहनत, अनुशासन और लगन को महत्वपूर्ण बताया। सिंह ने छात्रों को बड़े लक्ष्य निर्धारित करने और अपनी कमियों पर लगातार काम करने की सलाह दी। इस अवसर पर विधायक पलटू राम, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा, चेयरमैन डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी और भाजपा नेता शेरावाली शुक्ला सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। समारोह में अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही, जिससे एक उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा। संस्थान ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित करना है।
यहां भी पढ़े:  कॉलेज में 'विकसित भारत यूथ पार्लियामेंट' का आयोजन:एनएसएस ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ने पर दिया जोर
Advertisement