ट्रैक्टर चालक की लापरवाही से हुआ हादसा:सोमवार देर शाम हुए हादसे में एक एडवोकेट घायल

5
Advertisement

सोमवार शाम थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। गिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का दाहिना पहिया अचानक फट गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के बीच आ गया। इसी दौरान सामने से आ रही वैगनार कार (UP 78 F02176) अनियंत्रित ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर बभनपुरवा गांव के जिलेदार का था और चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। हादसे में नानपारा निवासी एडवोकेट मनीष कुमार मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर में चोट आई है। वह तहसील जमुनहा से अपने घर लौट रहे थे। वैगनार कार के एयरबैग समय पर खुलने से कार चालक और परिचालक की जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहिया फटने के बाद ट्रैक्टर इतनी तेजी से मुड़ा कि वह बीच से फट गया। ट्रैक्टर चालक सुरक्षित बच गया। वैगनार कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के बाद मार्ग पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल कराया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड और बिना जांच किए ट्रैक्टर चलाने की लापरवाही के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं।

यहां भी पढ़े:  बस्ती के किसान की मौत:खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर की चपेट में आए, लखनऊ ले जाते समय तोड़ा दम
Advertisement