बस्ती के हरैया थाना क्षेत्र के तेनुआ ओवरब्रिज पर सोमवार शाम करीब 4:30 बजे हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। अयोध्या की ओर जा रही डिस्कवर बाइक (UP51V 3846) को पीछे से आए तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे। हादसे में 70 वर्षीय राम गरीब गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल सीएचसी हर्रैया ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घायलों में ज्योति (20) की हालत गंभीर है और उसे जिला अस्पताल बस्ती रेफर किया गया है। सोनू (26) का इलाज सीएचसी हर्रैया में जारी है। सूचना पर पीआरबी 112 टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। हरैया थानाध्यक्ष तहसीलदार सिंह के अनुसार, अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है और वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।









































