यातायात माह के तहत रुधौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे के नेतृत्व में हुए इस अभियान में 10 वाहनों का चालान काटा गया। पुलिस टीम ने बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट, अधूरे कागजात और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान लगभग ₹5000 शमन शुल्क भी वसूला गया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी। दुबे ने सभी वाहन चालकों से हेलमेट और सीटबेल्ट का उपयोग करने तथा सही लेन में चलने की अपील की। चेकिंग अभियान के दौरान उपनिरीक्षक शिवकुमार धर्मेंद्र सिंह, एजाज अहमद, अंकित राय, राजू यादव और अमित सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।











