भागवत कथा के नौवें दिन भंडारा आयोजित:बलरामपुर में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया

5
Advertisement

बलरामपुर के सादुल्लानगर स्थित चैनवापुर में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के नौवें दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा स्थल पर सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। यह भंडारा कथाव्यास पंडित जगदंबा शरद शास्त्री के सानिध्य में संपन्न हुआ। आयोजन समिति और स्थानीय ग्रामीणों ने प्रसाद वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई, जिससे पूरा कार्यक्रम सुचारु रूप से चला। भंडारे के दौरान कथा स्थल का वातावरण भजन-कीर्तन, हरिनाम संकीर्तन और भक्तिमय धुनों से गूंज उठा। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को क्षेत्र में सामाजिक सद्भाव और अध्यात्म का अनूठा संगम बताया। इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों बच्चों, पुरुषों और महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के आयोजकों में इंजीनियर अनिल श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, गुड्डू श्रीवास्तव, राधेश्याम यादव, अनिल और मनोज सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
यहां भी पढ़े:  एनडीए की जीत पर सादुल्लानगर भाजपा मंडल में जश्न:मंडल कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाया विजय उत्सव
Advertisement