बहराइच में निराश्रित गोवंशों के प्रभावी संरक्षण के लिए एक मॉनिटरिंग कक्ष का उद्घाटन किया गया है। विकास भवन में स्थापित इस कक्ष का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मुकेश चंद्र ने किया। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला विकास अधिकारी राजकुमार और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय भी मौजूद रहे। यह मॉनिटरिंग कक्ष जनपद के सभी गो आश्रय स्थलों पर लगे सीसीटीवी से जुड़ा रहेगा। यहां तैनात नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी गो आश्रय स्थलों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखेंगे। मॉनिटरिंग कक्ष के निरीक्षण के दौरान सीडीओ मुकेश चंद्र ने निर्देश दिए कि गो आश्रय स्थलों के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे गेट, चरही और भंडारण कक्ष को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे के दायरे में लाया जाए। सीडीओ ने कहा कि इस मॉनिटरिंग व्यवस्था से गो आश्रय स्थलों में कर्मचारियों की सक्रियता, चारे-पानी की उपलब्धता और अन्य गतिविधियों की बेहतर निगरानी हो सकेगी। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को मॉनिटरिंग कक्ष के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
बहराइच में सीसीटीवी से होगी गौ आश्रय स्थलों की निगरानी: विकास भवन में बनाया गया मॉनिटरिंग कक्ष, नोडल अधिकारी की होंगी नजर – Bahraich News
बहराइच में निराश्रित गोवंशों के प्रभावी संरक्षण के लिए एक मॉनिटरिंग कक्ष का उद्घाटन किया गया है। विकास भवन में स्थापित इस कक्ष का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मुकेश चंद्र ने किया। इस दौरान भाजपा उपाध्यक्ष रणविजय सिंह, जिला विकास अधिकारी राजकुमार और मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय भी मौजूद रहे। यह मॉनिटरिंग कक्ष जनपद के सभी गो आश्रय स्थलों पर लगे सीसीटीवी से जुड़ा रहेगा। यहां तैनात नोडल अधिकारी और सहायक नोडल अधिकारी गो आश्रय स्थलों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखेंगे। मॉनिटरिंग कक्ष के निरीक्षण के दौरान सीडीओ मुकेश चंद्र ने निर्देश दिए कि गो आश्रय स्थलों के महत्वपूर्ण स्थानों जैसे गेट, चरही और भंडारण कक्ष को अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरे के दायरे में लाया जाए। सीडीओ ने कहा कि इस मॉनिटरिंग व्यवस्था से गो आश्रय स्थलों में कर्मचारियों की सक्रियता, चारे-पानी की उपलब्धता और अन्य गतिविधियों की बेहतर निगरानी हो सकेगी। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को मॉनिटरिंग कक्ष के डेटा को सुरक्षित रखने के लिए उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।









