बस्ती में कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी और ठगी की वारदातों में शामिल 4 टप्पेबाजों को रविवार देर शाम गिरफ्तार किया। ईसाई कब्रिस्तान गड़गोड़िया के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने चारों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों से आठ मोबाइल फोन, 19 सिम कार्ड, एक घड़ी, 1925 रुपये नकद, कागज की गड्डी, भारतीय एवं विदेशी मुद्रा, और कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह विभिन्न राज्यों में घूमकर लोगों को धोखे से निशाना बनाता था और उनसे धन ऐंठता था। चारों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक केस दर्ज हैं।खासतौर पर फिरोज मीर के खिलाफ लखनऊ के काकोरी, पारा सहित कई थानों में लूट, चोरी और गंभीर धाराओं में मामले पंजीकृत हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सिकन्दर अली उर्फ इशहाक (55), सलमान (32), मोहम्मद दिलबर हुसैन (46), फिरोज मीर उर्फ उज्जवल (33) के रूप में पहचान हुई है। सीओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि यह गिरोह संगठित रूप से लोगों को ठगकर आर्थिक नुकसान पहुंचाता था।गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दिनेश चन्द चौधरी, एसआई सभाशंकर यादव, एसआई राजेन्द्र यादव, एसआई पवन कुमार मौर्या सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि गिरोह के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में जांच जारी है।












