समाजवादी पार्टी की कप्तानगंज विधानसभा इकाई ने SIR मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। यह शिविर पार्टी के सम्मानित साथियों, कार्यकर्ताओं, सेक्टर/बूथ अध्यक्षों और प्रभारियों के लिए था। यह कार्यक्रम बस्ती सदर के माननीय जिलाध्यक्ष/विधायक श्री महेंद्र नाथ यादव के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर कप्तानगंज के विधायक श्री कविंद्र चौधरी अतुल, विधानसभा अध्यक्ष श्री रणबहादुर यादव, जिला उपाध्यक्ष श्री समीर चौधरी, नगर पंचायत कप्तानगंज के चेयरमैन श्री चंद्र प्रकाश चौधरी. शंकर यादव और प्रधान तूफानी यादव सहित कई महत्वपूर्ण कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रशिक्षण शिविर में निर्वाचक नामावली में दर्ज मतदाताओं के SIR आवेदन भरने और आवश्यक दस्तावेजों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि किसी भी मतदाता का नाम अकारण न काटा जाए और मतदाताओं में उत्पन्न भ्रम की स्थिति को दूर किया जा सके।
Home उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी ने मतदाता पुनरीक्षण के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित:कप्तानगंज विधानसभा में...






























