श्रावस्ती जनपद के गिलौला-सिसवारा मार्ग पर 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन का एक बिजली का खंभा बीच से टूट गया है। खंभा टूटने के बावजूद इस लाइन में विद्युत आपूर्ति लगातार जारी है, जिससे एक बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। यह मार्ग सैकड़ों लोगों की आवाजाही का मुख्य रास्ता है। स्थानीय निवासियों, जिनमें नन्हे, राजित राम, श्रीराम और कोमल शामिल हैं, ने बताया कि कई दिन पहले बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। विभाग ने टूटे हुए खंभे के बगल में एक नया खंभा भी लगा दिया था। हालांकि, विद्युत लाइन को अभी तक नए खंभे पर स्थानांतरित नहीं किया गया है।यह 11 हजार वोल्ट की लाइन झारखंडी फीडर के नाम से जानी जाती है। इसका खंभा बीच रास्ते में टूटा हुआ है, बावजूद इसके इसमें लगातार विद्युत प्रवाह जारी है।ग्रामीणों ने इस स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि यदि यह हाईटेंशन तार नीचे गिरता है, तो कोई भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने विद्युत विभाग से इस लापरवाही के लिए जवाबदेही तय करने की मांग की है।स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द लाइन को नए खंभे पर स्थानांतरित कर सुरक्षित करने की अपील की है। उनका उद्देश्य है कि राहगीरों और क्षेत्रवासियों की जान को किसी भी खतरे से बचाया जा सके। गिलौला पावर हाउस के टेक्नीशियन राकेश यादव ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में है। उन्होंने कहा कि नया खंभा लगा दिया गया है और जल्द ही लाइन को बंद करके 11 हजार वोल्ट की लाइन को नए खंभे पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।












