बस्ती पुलिस ने श्रीराम जानकी मंदिर में हुई चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के पांच चांदी के मुकुट बरामद किए गए हैं। यह घटना जनपद बस्ती के थाना नगर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाल्हा में हुई थी। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 4:45 बजे ग्राम पाल्हा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी। अज्ञात चोर ने दिन में लगभग 3 बजे मंदिर में स्थापित देवी-देवताओं के बहुमूल्य रत्न और चांदी के आभूषण चुरा लिए थे। पीआरबी के माध्यम से सूचना मिलने पर थाना नगर में तुरंत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक श्यामकांत के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी कलवारी संजय सिंह के मार्गदर्शन में थाना नगर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। थानाध्यक्ष विश्व मोहन राय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार चौधरी (चौकी प्रभारी करहली) और थाना नगर पुलिस टीम ने मंगलवार को अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार दोपहर 12:45 बजे ग्राम पाल्हा स्थित डिहवा चौराहे से अभियुक्त संदीप (उम्र लगभग 27 वर्ष) को गिरफ्तार किया। संदीप पुत्र रामचंद्र, निवासी ग्राम सुअरहां, थाना लालगंज, जनपद बस्ती का रहने वाला है। उसके पास से चोरी किए गए चांदी के पांच मुकुट बरामद किए गए। तलाशी के दौरान अभियुक्त की पिछली जेब से 490 रुपये नकद और आगे की दाहिनी जेब से हीरो कंपनी का एक कीपैड मोबाइल फोन भी बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त को नियमानुसार गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।









































