इटवा उपखंड के कठौतिया बिजली उपकेंद्र के तहत ग्राम मूसा में मंगलवार को विद्युत विभाग ने बिजली राहत योजना शिविर का आयोजन किया। इस दौरान उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में छूट का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। अवर अभियंता सिद्धार्थशंकर गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को बिजली बकाया पर छूट का लाभ देने के लिए जागरूक कर रही है। कठौतिया पावर हाउस पर अजय त्यागी (टीजी 2), अनिल और शिवा गुप्ता की टीम ने 30 पंजीकरण किए, जिससे लगभग पांच लाख रुपये जमा हुए। इसी तरह, ग्राम मूसा में विशाल शर्मा (टीजी2), लाइनमैन उमेश और लाल जी श्रीवास्तव ने 13 पंजीकरण किए और एक लाख रुपये जमा किए।
इटवा में बिजली राहत योजना शिविर:ग्राम मूसा में उपभोक्ताओं को छूट का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया
इटवा उपखंड के कठौतिया बिजली उपकेंद्र के तहत ग्राम मूसा में मंगलवार को विद्युत विभाग ने बिजली राहत योजना शिविर का आयोजन किया। इस दौरान उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में छूट का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। अवर अभियंता सिद्धार्थशंकर गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को बिजली बकाया पर छूट का लाभ देने के लिए जागरूक कर रही है। कठौतिया पावर हाउस पर अजय त्यागी (टीजी 2), अनिल और शिवा गुप्ता की टीम ने 30 पंजीकरण किए, जिससे लगभग पांच लाख रुपये जमा हुए। इसी तरह, ग्राम मूसा में विशाल शर्मा (टीजी2), लाइनमैन उमेश और लाल जी श्रीवास्तव ने 13 पंजीकरण किए और एक लाख रुपये जमा किए।









































