इटवा में बिजली राहत योजना शिविर:ग्राम मूसा में उपभोक्ताओं को छूट का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया

6
Advertisement

इटवा उपखंड के कठौतिया बिजली उपकेंद्र के तहत ग्राम मूसा में मंगलवार को विद्युत विभाग ने बिजली राहत योजना शिविर का आयोजन किया। इस दौरान उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में छूट का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। अवर अभियंता सिद्धार्थशंकर गुप्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार उपभोक्ताओं को बिजली बकाया पर छूट का लाभ देने के लिए जागरूक कर रही है। कठौतिया पावर हाउस पर अजय त्यागी (टीजी 2), अनिल और शिवा गुप्ता की टीम ने 30 पंजीकरण किए, जिससे लगभग पांच लाख रुपये जमा हुए। इसी तरह, ग्राम मूसा में विशाल शर्मा (टीजी2), लाइनमैन उमेश और लाल जी श्रीवास्तव ने 13 पंजीकरण किए और एक लाख रुपये जमा किए।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर में पूर्व विधायक पर हमले में प्रयोग फॉरच्यूनर बरामद:राप्ती नदी पुल पीच रोड के पास से लावारिस अवस्था में मिली, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement