केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त: महराजगंज में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न, बांटी मिठाइयां – Sabaya(Nichlaul) News

4
Advertisement

महराजगंज से सात बार के सांसद और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनके इस मनोनयन के बाद से ही कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। मंगलवार को कटहरी टावर चौराहे पर भाजपा के जिला सह-संयोजक आलोक सिंह के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। कार्यकर्ताओं ने शीर्ष नेतृत्व को बधाई देते हुए पंकज चौधरी के समर्थन में नारे भी लगाए। इस अवसर पर चंदन सिंह, मनीष मद्देशिया, गोविंद, अरविंद, शशिकांत, पप्पू मद्देशिया, पप्पू यादव, धीरज मद्देशिया, पवन, दीपक, आदित्य, सोनू और संजय चौधरी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज में थाना समाधान दिवस का आयोजन: अधिकारियों ने सुनीं शिकायते, छह मामले राजस्व से संबंधित आए - Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News
Advertisement