भारत भारी नगर पंचायत का स्थापना दिवस कल:सफल आयोजन के लिए बैठक में तैयारियों पर हुई चर्चा

5
Advertisement

आदर्श नगर पंचायत भारत भारी के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर मंगलवार की शाम एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक बुधवार, 17 दिसम्बर को वार्ड नंबर 05 शत्रुघ्न नगर (कोरई बनिया) स्थित नए नगर पंचायत कार्यालय परिसर में होने वाले समारोह के सफल आयोजन के संबंध में बुलाई गई थी। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश वर्मा उर्फ चंदू चौधरी ने की। उन्होंने कार्यक्रम से संबंधित सभी तैयारियों, व्यवस्थाओं और जिम्मेदारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि स्थापना दिवस नगर पंचायत के लिए गौरव का अवसर है। इसलिए कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय, सुव्यवस्थित और अनुशासित ढंग से होना चाहिए। बैठक में मंच व्यवस्था, अतिथियों के स्वागत, साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, ध्वनि प्रणाली, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर ली जाएं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि स्थापना दिवस का मुख्य उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं है। इसका लक्ष्य नागरिकों को नगर के विकास कार्यों, योजनाओं और भविष्य की रूपरेखा से अवगत कराना भी है। उन्होंने जनभागीदारी के साथ कार्यक्रम आयोजित करने और अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक में कर्मचारियों से सुझाव भी मांगे गए। उन्हें आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया। अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। कार्यक्रम के दिन सभी को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना होगा। इस बैठक में नगर पंचायत के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में, नगर पंचायत अध्यक्ष ने सभी से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग और मेहनत की अपील की।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में बलिया के शातिर बदमाश का एनकाउंटर: पैर में गोली लगी, अस्पताल में भर्ती; पहले से दर्ज हैं 16 मामले - Bahraich News
Advertisement