श्रावस्ती में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी जमुनहा को एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन तहसील जमुनहा के प्रांगण में आयोजित एक पंचायत के बाद प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, तहसील अध्यक्ष जमुना प्रसाद विश्वकर्मा सहित अन्य किसान नेता उपस्थित थे। किसानों की प्रमुख मांगों में राप्ती बैराज से शिकारी चौड़ा गांव के सामने तक बांध का निर्माण शामिल है। उन्होंने तहसील जमुनहा को बाढ़ से बचाने के लिए बैराज से मधवापुर घाट और शिकारी चौड़ा तक गाइड बांध के निर्माण की भी मांग की। एक अन्य महत्वपूर्ण मांग ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट के अंतर्गत आने वाले मजरा काशीपुरवा, गिरंट बाजार, बलिदानपुरवा उत्तरी और जैयपत्तर पुरवा में बंदरों के आतंक से संबंधित थी। किसानों ने बताया कि बंदर गेहूं और मक्का की फसल को नष्ट कर रहे हैं, घरों में घुसकर खाद्य सामग्री खा जाते हैं और बच्चों को काट लेते हैं। उन्होंने वन विभाग से इन बंदरों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की, जिससे किसानों को राहत मिल सके। विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निजी दुकानों पर खाद की कालाबाजारी रोकने और रेट बोर्ड लगाने की भी मांग की गई। इसके अतिरिक्त, कृषि विभाग के नोडल अधिकारी की देखरेख में खाद वितरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। किसानों ने उपजिलाधिकारी से इन सभी पांच प्रमुख मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है।
Home उत्तर प्रदेश श्रावस्ती में किसान यूनियन ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन:राप्ती बैराज पर बांध...









































