नौतनवा में कोहरे ने रोका वाहनों की रफ्तार: स्कूल बसें भी देरी से पहुंचीं, बच्चे और अभिभावक परेशान – Nautanwa(Nautanwa) News

8
Advertisement

महाराजगंज जिले के नौतनवा शहर में सोमवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। अचानक हुए इस मौसम परिवर्तन के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई और भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में ठंड का असर तेजी से महसूस किया गया। सोमवार सुबह नौतनवा में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नेपाल और उसके पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ रही भीषण ठंड का सीधा असर भारत-नेपाल सीमा से सटे इलाकों पर भी दिख रहा है। सीमा से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित पहाड़ों के कारण सुबह और शाम के समय ठंड में और अधिक वृद्धि हो रही है। घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। सड़कों पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। स्कूल बसें भी देरी से चलीं, जिससे बच्चों और अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर मोहल्ले के निवासी वीरेंद्र सुरेश, राम धवन और रामनारायण चौरसिया ने बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम सामान्य था, लेकिन सोमवार को अचानक बदलाव आया। उन्होंने इसे इस ठंड का पहला घना कोहरा बताया और आने वाले दिनों में मौसम में और अधिक परिवर्तन की संभावना जताई। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, कोहरे का असर अगले एक सप्ताह तक सुबह और शाम के समय अधिक बना रहेगा। रात में भी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। पिंटू बाबा ने बताया कि जनवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
यहां भी पढ़े:  चमरूपुर में मतदाता पुनरीक्षण अभियान संपन्न:ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में फॉर्मों का सत्यापन
Advertisement