श्रावस्ती के बरावा हरगुन में खुली नाली:दुर्गंध और मच्छरों से ग्रामीण परेशान, बीमारियों का बढ़ा खतरा

3
Advertisement

श्रावस्ती जिले के बरावा हरगुन ग्राम सभा में एक रास्ते पर खुली नाली के कारण स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस नाली से उठने वाली दुर्गंध और मच्छरों के प्रकोप से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। यह रास्ता श्रावस्ती के गिलौला ब्लॉक के थाना सोनवा क्षेत्र में स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि खुली नाली के कारण रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है, खासकर बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों जैसे अश्विनी कुमार, धीरेंद्र, मुकेश, राजन, शिवम, छोटू और सतीश ने बताया कि इस समस्या के कारण उनके दैनिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और वे जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।

यहां भी पढ़े:  विपक्षी फैला रहे मतदान अधिकार पर भ्रम- पूर्व मंत्री पलटूराम:नगर और ग्राम पंचायत सूची को लेकर गुमराह करने का आरोप
Advertisement