नंद नगर जुम्मन डीह में 40 साल पुराना खड़ंजा उखड़ा:मुख्य सड़क जर्जर, ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी

5
Advertisement

नंद नगर जुम्मन डीह में गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क का खड़ंजा 40 साल पहले लगाया गया था। यह सड़क अब जर्जर हालत में है। ग्रामीणों के अनुसार, इस मुख्य सड़क पर आज तक आरसीसी या पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। कई जगहों पर खड़ंजा पूरी तरह उखड़ गया है, जिससे आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति और भी खराब हो जाती है। जर्जर खड़ंजे के कारण दोपहिया वाहन चालक अक्सर गिरकर चोटिल हो जाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब मुख्य सड़क की यह हालत है, तो गांव के अंदर की सड़कों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि इस सड़क की ओर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। चुनाव के दौरान नेता केवल वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कोई भी उनकी सुध लेने नहीं आता। सड़क निर्माण की मांग करने वालों में ओम प्रकाश पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, सुनील कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार दुबे, अरुण कुमार दुबे, भवानी प्रसाद, इच्छा राम, राजन और रक्षा राम सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल हैं।
यहां भी पढ़े:  रन्नूडीह लालपुर मुख्य मार्ग पर कूड़े का ढेर:5 साल से सफाई नहीं, बीमारी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ा
Advertisement