जुम्मनडीह-फर्कीडीह सड़क पर खड़ंजा, ग्रामीणों को परेशानी:बरसात में 4 किमी घूमकर आना पड़ता है, 1 किमी का रास्ता

2
Advertisement

नंद नगर में जुम्मन डीह से फर्कीडीह तक जाने वाली सड़क अभी भी खड़ंजा है। ग्रामीणों को इस मार्ग पर आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बरसात के मौसम में जुम्मन डीह चौराहे तक पहुंचने के लिए उन्हें चार किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाकर आना पड़ता है। यदि यह सड़क बन जाती है, तो यह दूरी घटकर मात्र एक किलोमीटर रह जाएगी। इस समस्या से प्रभावित ग्रामीणों में दुखी राम यादव, लहरी यादव, सुखदेव प्रसाद तिवारी, सोनू पाण्डेय, दिनेश कुमार दुबे और अरुण कुमार दुबे सहित कई अन्य शामिल हैं। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क निर्माण की मांग की है।

यहां भी पढ़े:  बहराइच में घरेलू विवाद में विवाहिता की पिटाई: जिला अस्पताल में इलाज जारी, पिता ने दी तहरीर - Bahraich News
Advertisement