दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के रिसिया ब्लॉक की गोकुलपुर पंचायत के प्रधान प्रधान भगौती प्रसाद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
मैं भगवती प्रसाद वर्मा, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत गोकुल, विकासखंड रिसिया, जनपद बहराइच। मेरे द्वारा ग्राम पंचायत में पिछले पांच वर्षों में केंद्र सरकार व राज्य सरकार की हर छोटी-बड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का भरसक प्रयास किया गया है। पंचायत भवन निर्माण कार्य, सामुदायिक नाली निर्माण, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सामुदायिक सोक पिट, व्यक्तिगत सोक पिट, आरएससी सेंटर, अंत्योदय स्थल, वृक्षारोपण, नाला खुदाई। प्रतिदिन दो घंटे सुबह जनता द्वारा लगाया जाता है। यदि जनता हमें पुनः आशीर्वाद देती है तो बचे हुए कार्यों को कराने का भरसक प्रयास करेंगे। हर ग्राम पंचायत की छोटी-बड़ी खबरों को देखने के लिए दैनिक भास्कर डाउनलोड करें।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































