फरेन्दा सीएचसी में दोगुनी हुई मरीजों की संख्या: ठंड के प्रकोप से बढ़ी मौसमी बीमारियां, बच्चे-बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित – Pharenda News

7
Advertisement

महराजगंज के फरेन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ठंड के बढ़ते प्रकोप और घने कोहरे के चलते मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। सर्दी-जुकाम, बुखार और निमोनिया जैसी मौसमी बीमारियां तेजी से फैल रही हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है। पिछले एक सप्ताह से जिले में तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है। सुबह और शाम घना कोहरा छाए रहने से सांस से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं। फरेन्दा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सक डॉ. एम. पी. सोनकर ने बताया कि पहले जहां प्रतिदिन 150 से 200 मरीज ओपीडी में आते थे, अब यह संख्या बढ़कर 400 से अधिक हो गई है। डॉ. सोनकर ने कहा कि अधिकतर मरीज सर्दी-खांसी, बुखार और जोड़ों के दर्द से पीड़ित हैं। इनमें बच्चों और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र में दवाओं का स्टॉक बढ़ा दिया गया है और लोगों को सतर्क करने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी अपनी परेशानियां साझा की 45 वर्षीय रामउत्तर ने बताया कि घने कोहरे के कारण बाहर निकलना मुश्किल हो गया है और बच्चे घर पर ही बीमार पड़ रहे हैं। वहीं 40 वर्षीय लक्ष्मी देवी ने ठंड से जोड़ों में दर्द की शिकायत करते हुए कहा कि घरेलू उपायों के साथ डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी हो गया है। स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और सभी स्वास्थ्य केंद्रों को दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोहरे के कारण बढ़ा वायु प्रदूषण फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है। सर्दी से बचाव के लिए गर्म पानी पीने, विटामिन-सी युक्त फलों का सेवन करने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने पर भी विचार शुरू कर दिया है।
यहां भी पढ़े:  रन्नूडीह लालपुर मुख्य मार्ग पर कूड़े का ढेर:5 साल से सफाई नहीं, बीमारी और मच्छरों का प्रकोप बढ़ा
Advertisement