घना कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड:श्रीदत्तगंज में जनजीवन प्रभावित, स्कूल वाहन भी देरी से पहुंचे

9
Advertisement

श्रीदत्तगंज क्षेत्र में दिसंबर के दूसरे सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मंगलवार तड़के घना कोहरा छा गया, जिससे चारों ओर धुंध की चादर बिछ गई और सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। मंगलवार भोर से ही तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को तीव्र ठिठुरन महसूस हुई। घने कोहरे के कारण सुबह करीब 9 बजे तक सड़कों पर अंधेरा छाया रहा और दृश्यता काफी कम हो गई। कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। चालकों को हेडलाइट जलाकर अत्यधिक सावधानी से गाड़ी चलानी पड़ी। आमजन ने भी घरों से निकलने से परहेज किया और केवल आवश्यक कार्यों के लिए ही बाहर निकले। कोहरे का असर स्कूली वाहनों पर भी देखा गया। कई स्कूल वैन बच्चों को लेने के लिए निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं, जिससे छात्रों और अभिभावकों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
यहां भी पढ़े:  अपराध स्थल होगा ज्यादा सुरक्षित:बस्ती में यूपी-112 कर्मियों को क्राइम सीन किट का लाइव प्रशिक्षण, फायर और एफएसएल टीम की सहभागिता
Advertisement