सुरवार कला में अमृत सरोवर निर्माण लगभग पूर्ण:मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उपयोग बाधित

8
Advertisement

बस्ती जनपद के रुधौली विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत सुरवार कला में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि, मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण ग्रामीण इसका समुचित उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीणों राकेश, महेंद्र और अजय ने बताया कि सरोवर के चारों ओर गेट की व्यवस्था नहीं है, जिससे सुरक्षा संबंधी चिंताएं बनी हुई हैं। इसके अतिरिक्त, इंटरलॉकिंग सड़क या पाथवे का कार्य भी अधूरा है, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है। सरोवर परिसर में नियमित साफ-सफाई न होने के कारण कई स्थानों पर गंदगी फैली हुई है, जो योजना के उद्देश्य पर प्रश्नचिह्न लगाती है। अमृत सरोवर योजना का मुख्य उद्देश्य जल संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीणों को एक स्वच्छ और सुरक्षित सार्वजनिक स्थल प्रदान करना है। अधूरे कार्यों के कारण योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग और प्रशासन से मांग की है कि शेष कार्यों को शीघ्र पूरा कर सरोवर को पूर्णतः उपयोग योग्य बनाया जाए।

यहां भी पढ़े:  सहायक डाक अधीक्षक ने कर्मचारियों के साथ की बैठक:डाकघर व्यवसाय बढ़ाने के लिए दिए आवश्यक निर्देश
Advertisement