कड़ाके की ठंड में प्रशासन का राहत कदम:सादुल्लानगर में अलाव जलवाया, अन्य चौराहों पर भी मांग

8
Advertisement

दिसंबर के दूसरे सप्ताह में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बढ़ती सर्दी के मद्देनजर प्रशासन ने सादुल्लानगर के मुबारक मोड़ बाईपास चौराहे पर अलाव की व्यवस्था की है। इस पहल से राहगीरों, यात्रियों और स्थानीय ग्रामीणों को ठंड से राहत मिली है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के इस कदम की सराहना की है। गबल्ले रंगरेज ने बताया कि हर साल सर्दी में प्रशासन अलाव की व्यवस्था करता है, जो आमजन के लिए फायदेमंद होती है। सिराज अहमद के अनुसार, ठंड में अलाव जलवाना सराहनीय है, जिससे दूर-दराज से आने वाले यात्रियों को भी राहत मिलती है। प्रशासन की इस व्यवस्था से ठंड से जूझ रहे लोगों को काफी मदद मिली है। लोगों ने मांग की है कि यदि इसी तरह अन्य प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर भी अलाव की व्यवस्था की जाए, तो आमजन को और अधिक सुविधा मिलेगी।
यहां भी पढ़े:  मुहम्मदडीह गांव का मुख्य मार्ग जर्जर:आवागमन में दिक्कत, लोगों ने की मरम्मत की मांग
Advertisement