दैनिक भास्कर संवाददाता बस्ती जिले के सल्टुआ गोपाल पुर ब्लॉक की अमरौली शुमाली पंचायत के प्रधान प्रधान प्रतनिधि संजय मौर्या से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं।
नमस्कार, मैं संजय मौर्य, ग्राम पंचायत अमरौली शुमाली का प्रधान प्रतिनिधि, ब्लॉक सल्टौआ गोपालपुर, जदपुर बस्ती से। मैंने अपने पाँच साल के कार्यकाल में अपने ग्राम पंचायत के लिए बहुत कुछ काम किया है। मेरी पहली प्राथमिकता यह रही है कि मेरे गाँव में 31 साल से लंबित पड़ी चकबंदी का पैमाइश मैंने लगभग पूरा करवा दिया है, जो हमारे ग्राम पंचायत के लिए एक बहुत बड़ा मुद्दा था। इसके अलावा, यह पंचायत भवन जहाँ हम बैठे हुए हैं, इसका भी 70% मरम्मत करवाकर हम लोगों ने इसे पूर्ण करवाया है। हमने अपने ग्राम पंचायत में आर.आर.सी. सेंटर का भी निर्माण करवाया है। और उसके अतिरिक्त, हमने कम से कम 50 इंटरलॉकिंग और 10-15 सी.सी. सड़कें भी बनवाई हैं। हमारा ग्राम पंचायत 47 पुरवे का है, यह कोई छोटी ग्राम पंचायत नहीं है। जो भी संभव हो सका, हमने अपने गाँव के लिए बहुत कुछ किया है। हमने लगभग 70 से अधिक आवास पात्र व्यक्तियों को प्रदान किए हैं। पेंशन भी लगवाई है और किसान सम्मान निधि भी लगवाई है। यदि आगे जनता ने साथ दिया, तो मैं उसका दोगुना विकास करके दिखाऊँगा। दैनिक भास्कर पर धन्यवाद।
डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































