पारिवारिक विवाद में महिला से मारपीट: श्यामदेउरवा पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू – Shyam Deurawa(Maharajganj sadar) News

8
Advertisement

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नरायनपुर में पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता नीशु पत्नी सोहन शर्मा ने स्थानीय थाने में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। नीशु ने अपनी शिकायत में बताया कि बीते 16 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे रोहन शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा और प्रियांका पत्नी रोहन शर्मा ने उन्हें अपशब्द कहे। इसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से नीशु के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं। पीड़िता के अनुसार, आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट के दौरान उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  पयागपुर के मनकापुर कला में बंदरों का आतंक: राहगीर घायल, वन विभाग ने जिम्मेदारी से किया इनकार - Sohriyawan(Payagpur) News
Advertisement