ललिया में सरयू नहर का पानी खेतों में घुसा:तराई क्षेत्र में सैकड़ों बीघा गेहूं, मसूर, सरसों की फसलें जलमग्न

6
Advertisement

ललिया थाना क्षेत्र के इटैहिया, बनघुसरी, पहरूय्या और अम्बरनगर गांवों से जुड़े तराई क्षेत्र में सरयू नहर का पानी खेतों में घुस गया है। बुधवार भोर में हुए इस जलभराव से सैकड़ों बीघा गेहूं, मसूर और सरसों की फसलें जलमग्न हो गई हैं, जिससे किसानों में चिंता बढ़ गई है। क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि बनघुसरी गांव से सटा हेंगहा पहाड़ी नाला लंबे समय से सिल्ट से भरा हुआ है और उसकी सफाई नहीं कराई गई है। यह नाला सरयू नहर से जुड़ा है। बुधवार भोर में सरयू नहर से अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण नाले पर दबाव बढ़ गया। इसी दबाव के चलते बनघुसरी-इटैहिया मार्ग के पास नाले का बांध टूट गया, जिससे आसपास के खेतों में पानी भर गया। किसानों अशरफ, असगर, अय्युब, इब्राहिम, रिजवानुर्रहमान, इनामुल्ला, आशिफ, अकरम, रमजान, जिया अशरफ, जहांगीर और जुबैर ने बताया कि हाल ही में गेहूं की बुवाई की गई थी। ऐसे में जलभराव से फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है। उन्होंने प्रशासन से तत्काल नुकसान का आकलन कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस संबंध में सदर उपजिलाधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता ने बताया कि जलभराव की सूचना मिली है। फसल क्षति के आकलन के लिए हल्का लेखपाल महेश कुमार मौर्या को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यहां भी पढ़े:  सिटकहवा में मतदाता सूची अपडेट जारी:बीएलओ घर-घर जाकर जोड़ रहे नए मतदाता
Advertisement