एसएसबी की 62वीं वाहिनी ने चलाया प्रशिक्षण कार्यक्रम:कॉलेज में 10वीं पास युवाओं को एसएसबी भर्ती की तैयारी

9
Advertisement

सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 62वीं वाहिनी ने बाबा जबदहा इंटर कॉलेज, घोडदौरिया में एक 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। यह कार्यक्रम उन युवाओं एवं युक्तियां के लिए है जिन्होंने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण कर ली है और एसएसबी में भर्ती होना चाहते हैं। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आगामी एसएसबी भर्तियों के लिए तैयार करना है। इसमें 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के हाई स्कूल पास युवा भाग ले रहे हैं। सशस्त्र सीमा बल के अनिल जायसवाल ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशिक्षण पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। यह पहल जनपद श्रावस्ती में युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने और उन्हें सैन्य सेवाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में मिशन शक्ति 5.0 अभियान:बालिकाओं को सुरक्षा, अधिकार व आत्मरक्षा की जानकारी
Advertisement