सोनौली सीमा पर ट्रकों का जाम: सर्वर डाउन से नेपाल में प्रवेश बाधित, उद्योग प्रभावित – Nautanwa(Nautanwa) News

7
Advertisement

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली में पिछले एक सप्ताह से मालवाहक ट्रकों का गंभीर जाम लगा हुआ है। सोनौली से लेकर नौतनवा तक सड़क की एक लेन पूरी तरह से अवरुद्ध है। यह समस्या नेपाल भंसार परिसर में सर्वर डाउन रहने और गेट पर वाहनों की एंट्री में अव्यवस्था के कारण उत्पन्न हुई है। इसके चलते लगभग 400 मालवाहक वाहन नेपाल में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। इस जाम के कारण कई फैक्ट्रियों का माल चार से पांच दिनों से फंसा हुआ है, जिससे उद्योगों को भारी नुकसान हो रहा है। कच्चे माल की आपूर्ति न होने के कारण कुछ फैक्ट्रियां बंद होने की कगार पर पहुंच गई हैं। पिछले वर्ष इसी अवधि में प्रतिदिन 600 से अधिक ट्रक नेपाल में प्रवेश कर जाते थे। स्थिति को देखते हुए भारत और नेपाल के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से सीमा को प्रतिदिन दो घंटे अतिरिक्त समय के लिए खोलने का निर्णय लिया है। इसके अतिरिक्त, स्थानीय प्रशासन द्वारा रात 12 बजे तक बैरियर खोलकर ट्रकों को नेपाल भेजने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि, सोमवार को भी केवल 372 ट्रक ही नेपाल में प्रवेश कर सके। दिन में पर्यटक और छोटे वाहनों की आवाजाही के कारण ट्रकों को प्रवेश नहीं मिल पाता, जबकि रात में सड़क खाली होने पर ट्रकों को भेजा जाता है। थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रकों के सुचारु प्रवेश को लेकर नेपाली प्रशासन से वार्ता की जा रही है और समस्या के समाधान के प्रयास जारी हैं।
यहां भी पढ़े:  पुलिस ने कटरा में हटाया अतिक्रमण:यातायात सुधारने के लिए देर रात चलाया विशेष अभियान
Advertisement