उतरौला में विशेष टीकाकरण उत्सव का आयोजन:प्रधान ने किया शुभारंभ, बच्चों को पिलाया विटामिन-ए का घोल

7
Advertisement

बलरामपुर के उतरौला क्षेत्र स्थित लालगंज ग्राम पंचायत सचिवालय केंद्र पर बुधवार को नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। दिसंबर माह में इसे ‘टीकाकरण उत्सव’ के रूप में मनाया गया। इस टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ लालगंज के प्रधान आलम दस्तगीर ने बच्चों को विटामिन ए का घोल पिलाकर किया। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे अपने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं से संपर्क कर अपने घर-परिवार व आसपास के लोगों को टीकाकरण स्थल पर लाकर राष्ट्रीय कार्यक्रम में सहयोग करें। एएनएम ने बताया कि लगाए गए सभी टीकों की जानकारी उसी दिन युविन पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। इस पोर्टल या यूविन सिटिजन ऐप के माध्यम से देश के किसी भी कोने से टीकाकरण संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
यहां भी पढ़े:  ब्लॉक प्रमुख ने कुदरहा पीएचसी पर टीकाकरण उत्सव का शुभारंभ:नवजात शिशुओं को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए लगाए टीके
Advertisement