दैनिक भास्कर संवाददाता महसी जिले के महासी ब्लॉक की रायपुर पंचायत के प्रधान दीपकुमार मौर्या प्रधान प्रतिनिधि रायपुर से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं दीप कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान, रायपुर प्रतिनिधि, महसी, रायपुर, जिला बहराइच से हूँ।2021 में, मेरी माता निर्वाचित हुईं। उस समय, गाँव में सड़कों पर कीचड़ और पानी भरा रहता था। तो हमने उसे आरसीसी इंटरलॉकिंग सड़क और नालियाँ बनवाकर ठीक करवाया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त धनराशि से श्मशान घाट का भी निर्माण कराया गया। दो तालाब बनवाए गए और उनका सुंदरीकरण कराया गया। गाँव में सड़क निर्माण के ऐसे कई कार्य हुए। इसके अतिरिक्त, हमने 2024-25 में आवासों का सर्वे करवाया, जिसमें कई पात्र व्यक्ति छूट गए थे, उनको चयनित किया गया। लगभग 900 के करीब सर्वे कराया गया, और 600 आवास 2021 से 24 के बीच में वितरित किए गए हैं। विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन भी दिलवाई गईं। दैवी आपदा के तहत लोगों को आवास प्रदान किए गए। इस कार्यकाल में कम से कम 10 मुख्यमंत्री आवास भी दिए गए। 2026 में यदि जनता हमें चुनती है और हम पर भरोसा करती है, तो जो भी शेष कार्य रह गए हैं, हम उन्हें पूरा करवाएँगे। जैसे बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम, सामुदायिक भवन (शादी-विवाह हेतु), और ऐसे कई विशेष कार्य। सड़क निर्माण के जो कार्य शेष हैं, वे भी करवाए जाएंगे। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
प्रधान जी के दावे-वादे: महासी ब्लॉक की रायपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Mahsi News
दैनिक भास्कर संवाददाता महसी जिले के महासी ब्लॉक की रायपुर पंचायत के प्रधान दीपकुमार मौर्या प्रधान प्रतिनिधि रायपुर से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। मैं दीप कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान, रायपुर प्रतिनिधि, महसी, रायपुर, जिला बहराइच से हूँ।2021 में, मेरी माता निर्वाचित हुईं। उस समय, गाँव में सड़कों पर कीचड़ और पानी भरा रहता था। तो हमने उसे आरसीसी इंटरलॉकिंग सड़क और नालियाँ बनवाकर ठीक करवाया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्राप्त धनराशि से श्मशान घाट का भी निर्माण कराया गया। दो तालाब बनवाए गए और उनका सुंदरीकरण कराया गया। गाँव में सड़क निर्माण के ऐसे कई कार्य हुए। इसके अतिरिक्त, हमने 2024-25 में आवासों का सर्वे करवाया, जिसमें कई पात्र व्यक्ति छूट गए थे, उनको चयनित किया गया। लगभग 900 के करीब सर्वे कराया गया, और 600 आवास 2021 से 24 के बीच में वितरित किए गए हैं। विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन भी दिलवाई गईं। दैवी आपदा के तहत लोगों को आवास प्रदान किए गए। इस कार्यकाल में कम से कम 10 मुख्यमंत्री आवास भी दिए गए। 2026 में यदि जनता हमें चुनती है और हम पर भरोसा करती है, तो जो भी शेष कार्य रह गए हैं, हम उन्हें पूरा करवाएँगे। जैसे बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम, सामुदायिक भवन (शादी-विवाह हेतु), और ऐसे कई विशेष कार्य। सड़क निर्माण के जो कार्य शेष हैं, वे भी करवाए जाएंगे। डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं









































