गन्ना लदा ट्रक पलटा, बिजली का खंभा टूटा:राम जानकी मार्ग पर हादसा, चालक बाल-बाल बचा

7
Advertisement

कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर गायघाट कठौआ पुल के पास एक गन्ना लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में एक बिजली का खंभा भी टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि ट्रक चालक बाल-बाल बच गया और उस समय कोई राहगीर वहां मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। यह घटना बुधवार दोपहर लगभग एक बजे हुई। सूचना मिलते ही गायघाट चौकी प्रभारी राकेश मिश्र अपने दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने ट्रक चालक दुर्गेश से घटना के संबंध में जानकारी ली। चालक दुर्गेश ने बताया कि वह जीभियाव गन्ना सेंटर से लगभग 250 कुंतल गन्ना लादकर मुंडेरवा चीनी मिल जा रहा था। राम जानकी मार्ग स्थित गायघाट कठौआ पुल के आगे पहुंचते ही सड़क का ढलान उत्तर दिशा में अधिक होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इसकी टक्कर से एक बिजली का खंभा भी टूटकर धराशाई हो गया। चालक ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। चौकी प्रभारी राकेश मिश्र ने बताया कि ट्रक चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यातायात को सुचारू रूप से बहाल कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  इंडियन बैंक आरसेटी में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन: 35 महिलाओं को मिला पत्र, एमएलसी ने कहा-प्रशिक्षण से महिलाएं होंगी आत्मनिर्भर - Kaudaha(Mahsi) News
Advertisement