बेलौहा-नासिरगंज रोड पर जाम की गंभीर समस्या:अवैध टैक्सी स्टैंड और ई-रिक्शा बिगाड़ रहे यातायात व्यवस्था

4
Advertisement

बेलौहा कस्बे में बेलौहा-नासिरगंज रोड पर, विशेषकर पुलिस बूथ के पास, जाम की समस्या गंभीर हो गई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, सड़क किनारे संचालित अवैध टैक्सी स्टैंड और अव्यवस्थित रूप से खड़े ई-रिक्शा इस यातायात बाधित करने वाले मुख्य कारण हैं। पुलिस प्रशासन इन पर अंकुश लगाने में अब तक विफल रहा है। बताया गया है कि बेलौहा-नासिरगंज मार्ग पर केवल 5 मीटर चौड़ी आरसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। सड़क के दोनों ओर न तो पटरी बनाई गई है और न ही वाहनों के ठहराव के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था है। इसके परिणामस्वरूप, ई-रिक्शा और अन्य सवारी वाहन सड़क पर ही खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे थोड़ी सी भी भीड़ बढ़ने पर लंबा जाम लग जाता है। यह स्थिति आपातकालीन सेवाओं के लिए भी चिंताजनक है। कई बार जाम के कारण एंबुलेंस को भी लंबे समय तक फंसे रहना पड़ता है, जिससे मरीजों के लिए कीमती समय बर्बाद होता है। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने पुलिस बूथ के पास लगातार जाम लगने को प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाया है। ग्रामीणों और कस्बेवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध टैक्सी स्टैंड को तत्काल हटाया जाए। साथ ही, ई-रिक्शा के लिए अलग से स्टैंड चिन्हित किया जाए और सड़क के दोनों ओर पटरी का निर्माण कराया जाए। इन उपायों से बेलौहा-नासिरगंज रोड पर यातायात सुचारू हो सकेगा और आम जनता को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।
यहां भी पढ़े:  महराजगंज के निचलौल थाने का निरीक्षण किया: अधिकारियों ने दस्तावेजों और सुविधाओं की जांच की, अलाव व्यवस्था के निर्देश दिए - Nichlaul News
Advertisement